अमृतसर,28अक्टूबर (राजन):बिक्रम मजीठिया मानहानि मामले में आज सुनवाई के दौरान दिल्ली से सांसद संजय सिंह अमृतसर अदालत में पेश हुए। अदालत में बिक्रम मजीठिया को भी पेश होना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने मेडिकल ग्राउंड पर अदालत में पेश ना होने की अर्जी लगाई, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। संजय सिंह ने बताया कि बिक्रम मजीठिया की तरफ से उन पर लगाए गए मानहानि के आरोपों की आज तारीख थी। वह पेश हुए हैं। अदालत जो भी अगली तारीख देगी, वह पेश होंगे। आज बिक्रम मजीठिया ने उनकी शिनाख्त करनी थी, लेकिन बिक्रम मजीठिया किसी सर्जरी के कारण पेश नहीं हो सके।
संजय सिंह ने नशा तस्करी के लगाए थे आरोप
संजय सिंह के खिलाफ चल रहा मानहानि का मामला 2017 विधानसभा चुनावों का है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह ने बिक्रम मजीठिया पर नशा बेचने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद बिक्रम मजीठिया ने दोनों पर मानहानि का मामला ठोका था। इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने माफी मांग ली थी, लेकिन संजय सिंह ने केस लड़ने का फैसला किया था। जिसकी सुनवाई अमृतसर
स्थानीय कोर्ट में चल रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें