अमृतसर,28अक्टूबर (राजन):पंजा साहिब साका की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आज सिख श्रद्धालुओं का जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी इस दौरान पंजा साहिब गुरुद्वारा और रेलवे स्टेशन पर कीर्तन करना चाहती है। ताकि पंजा साहिब साका में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा सके, लेकिन पाकिस्तान ने 40 वीजे रिजेक्ट करके शिरोमणि कमेटी को ठेस पहुंचा दी है।
सचिव प्रताप सिंह ने लगाए आरोप
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने आरोप लगाए हैं कि पाकिस्तान, भारत सरकार और पंजाब सरकार ने साजिश करके श्री दरबार साहिब के ग्रंथी, एसजीपीसी के सदस्यों, रागी, ढाडी जत्थे और कविश्री रागियों के वीजा ही रिजेक्ट कर दिए हैं। ताकि सिख पंजा साहिब में जाकर सही तरीके से गुरुओं का सिमरन ना कर सकें। उन्होंने कहा कि रागी, ढाडी और कविश्रियों के जत्थे में तीन-तीन का समूह होता है, जो मिल कर गुरुओं का सिमरन करते हैं, लेकिन सभी समूहों में से एक-एक का वीजा काट दिया गया है। लेकिन सिख इससे डरेंगे नहीं और कम वीजा के साथ भी गुरुओं का सिमरन किया जाएगा।
6 दिन के लिए दिया गया वीजा
पाकिस्तान सरकार की तरफ से दिए गए 117 वीजा प्राप्त श्रद्धालु आज पूर्व प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल और हेड ग्रंथी श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी मलकीत सिंह की अगुवाई में अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान रवाना हो गए। इन्हें 6 दिन का वीजा दिया गया है। जत्था 2 नवंबर को वापस लौटेगा। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह शनिवार को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें