
अमृतसर,29 अक्टूबर (राजन):अटारी बॉर्डर के पास गांव के खेत से हेरोइन की खेप मिली है। किसान ने इस खेप को खेत में देखने के बाद इसकी जानकारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को दी। बीएसएफ ने खेप को जब्त करने के बाद जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि खेप को ड्रोन के माध्यम से फेंकी गई। घटना अमृतसर में अटारी के पास पड़ते गांव कक्कड़ की है। रात के समय किसान अपने खेतों का चक्कर लगाने गया था। इसी दौरान उसकी नजर खेत में पड़े पीले व नीले रंग की टेप से लिपटे पैकेट पर पड़ी। किसान को शक हुआ तो उसने यह जानकारी बीएसएफ को दे दी। बीएसएफ की टीम ने मौके पर पहुंच खेप को कब्जे में ले लिया।
ड्रोन से फेंकी गई हेरोइन
बीएसएफ ने पैकेट को जब तोला तो उसका कुल भार तकरीबन 1 किलो मिला। खेप की इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू तकरीबन 7 करोड़ रुपए है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस खेप को पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से फेंका।फिलहाल खेप को कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें