अमृतसर,29 अक्टूबर (राजन):आम आदमी पार्टी नशा खत्म करने कीबात करती है। वहीं गुरू नगरी अमृतसर में चिट्टा खुल कर बिक रहा है। नशे के कारण एक उजड़े हुए परिवार द्वारा शहर की गली-मोहल्लों की दीवारों और दुकानों के बाहर ‘ चिट्टा इत्थे मिलदा है ‘ लिख कर पोस्टर लगाए गए हैं। परिवार ने पुलिस प्रशासन के सामने एक अलग तरीका अपना विरोध जताया है। ये पोस्टर शहीदां साहिब गुरुद्वारा के पास पड़ते एक बाजार और मोहल्ले में लगे हैं। इन पोस्टरों के लगने के बाद जहां पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा है। वहीं इलाका पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस की ढीली कार्रवाई का नतीजा ही है कि इस इलाके में नशा इतना खुल कर बिक रहा है कि पीड़ित परिवार पोस्टर तक लगाने को मजबूर हो गए है। सुबह जब इलाका निवासियों ने दीवारों पर चिट्टा इत्थे मिलदा है के पोस्टर लगे देखे तो पुलिस को भी सूचित किया गया। बताया जा रहा है कि अब इलाका पुलिस इस मामले में जल्द बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
नशा तस्कर सरेआम घूमते
बाजार में लगे पोस्टरों की सूचना पुलिस के सीनियर अधिकारियों को भी मिल गई है। जिसके बाद ही इलाका पुलिस हरकत में आ गई है। लोगों का कहना है कि इलाके में नशा तस्कर सरेआम घूमते रहते हैं। नशेड़ी युवकों के कारण ही इस इलाके में आपराधिक वारदातें अधिक होती हैं। पुलिस की इलाके में गश्त न के बराबर है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें