अमृतसर,22नवंबर (राजन):आर्मी असला डंप ब्यास का दायरा केंद्र सरकार.ने घटा दिया है। इसके चलते अब डेरा ब्यास और आसपास के अन्य लोगों को निर्माण कार्यों को लेकर राहत मिलेगी। इस नोटिफिकेशन के जारी हो गया है। अब वल्ला असला डंप का दायरा घटाने की भी मांग खड़ी हो गई है। वल्ला स्थित सब्जी मंडी में काम करने वाले कारोबारियों ने यहां भी ऐसा ही करने के लिए केंद्र और सूबा सरकार को पत्र लिखा है। बताते चलें कि ब्यास और वल्ला में आर्मी के असला डंप हैं। इसके चलते सुरक्षा कारणों के मद्देनजर आर्मी ने डंप के इर्द-गिर्द1,000 मीटर तक किसी भी तरह का निर्माण कार्य प्रतिबंधित किया हुआ है।इन डंपों का दायरा कम करने के लिए दोनों ही जगहों को लोग लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं ।उसी के मद्देनजर ब्यास का दायरा घटा दिया गया है। उक्त नोटिफिकेशन को आधार बनाकर फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चेंट्स यूनियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सांसद गुरजीत सिंह औजला, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, सीएम भगवंत सिंह मान, कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर से इस संदर्भ में पत्र लिख
कर गुहार लगाई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें