
अमृतसर,1 दिसंबर (राजन):पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के अंतर्गत सिविल अस्पताल मजीठा में तैनात रहे सीनियर मैडीकल अफसर (एस.एम.ओ) के विरुद्ध रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज किया है। सेवामुक्त एस.एम.ओ. डॉ. सतनाम सिंह पर 1.15 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी एस.एम.ओ डॉ. सतनाम सिंह निवास फ्रेंड्ज ऐवीन्यू, अमृतसर को मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज करवाई गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के उपरांत गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता मलकीत सिंह निवासी गांव अठवाल, जिला अमृतसर ने बताया कि उक्त एस.एम.ओ. ने एक पुलिस केस संबंधी मैडीको लीगल रिपोर्ट देने के एवज में 1,15,000 रुपए रिश्वत की मांग की और प्राप्त भी की। प्रवक्ता ने आगे कहा कि विजीलैंस ब्यूरो ने शिकायत में लगाए गए दोषों की जांच की है और रिश्वत की रकम मांगने और स्वीकार करने के दोषी पाए जाने के बाद ही उक्त एस.एम.ओ. के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इस सम्बन्धी विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में भ्रष्टाचार एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News