अमृतसर, 26 दिसंबर (राजन):जिला अमृतसर में सरहदी गांव राजाताल में पाकिस्तानी ड्रोन मिला है। 25 दिसंबर की रात 7.40 बजे ड्रोन की आवाज सुनते ही बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए और ड्रोन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद ड्रोन भारतीय सीमा में आ गिरा। सीमा पर तैनात जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च के दौरान जवानों को खेतों में गिरा ड्रोन मिला। जिसकी पुलिस और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया। ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने कब्जे में ले लिया है। आए दिन इस तरह के ड्रोन कोहरे में पाकिस्तान से आते रहते हैं। इन्हीं ड्रोन के जरिए नशा तस्कर भारत में नशा तस्करी करते हैं। वहीं ड्रोन की मदद से हथियार तक आतंकी भारत सीमा रेखा में प्रवेश करवा देते हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें