
अमृतसर,26 दिसंबर (राजन):पुलिस ने देहरादून की एक फैक्ट्री में छापामारी की। यहां पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और वहां से 4 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद की हैं। सेहत विभाग की टीम से ड्रग इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। पुलिस ने फैक्ट्री की घेराबंदी की। फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
नशीली गोलियों सहित पकड़े गए आरोपियों ने दी जानकारी
पुलिस कमिश्नर जसकिरण सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर 2022 को थाना ए डिवीजन पुलिस ने निशान शर्मा व राजीव कुमार उर्फ सौरव को काबू करके 29920 नशीले गोलियां और 29000 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों का मानयोग अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करके गहराई से पूछताछ की गई। इस दौरान निशान शर्मा ने बताया कि वह ये नशीली गोलियां देहरादून से लाया था। इसके बाद अमृतसर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर देहरादून भेजी जहां पुलिस की टीम ने देहरादून से उसमानन राजपूत को काबू करके इससे 4 लाख 5 हजार नशीले कैप्सूल, गोलियां जब्त कर गिरफ्तार किया गया।
नाजायज तरीके से चल रही थी फैक्ट्री
पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने बताया कि ये फैक्ट्री नाजायज तरीके से चल रही थी। इस फैक्ट्री की भनक इलाके के आसपास रहने वाले लोगों को नहीं थी। आरोपी ने अलग-अलग शहरों में डिस्ट्रीब्यूटर रखे थे, जिनकी मदद से वह नशीली गोलियां सप्लाई करता था। अक्तूबर 2012 को ड्रग अथॉरिटी देहरादून द्वारा फैक्टरी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल करके जांच की जाएगी। ड्रग रैकेट मामले को लेकर जांच जारी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News