
अमृतसर, 27अक्तूबर(राजन):धार्मिक एवं सामाजिक मूल्यों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज सनातन सेवा समिति पंजाब के माझा ज़ोन का औपचारिक शुभारंभ किया गया। यह समिति पंजाब सरकार के गौ सेवा आयोग और तीर्थ यात्रा समिति के सहयोग से धर्म, सेवा और संस्कारों के प्रसार के लिए कार्य करेगी।
कार्यक्रम विजय शर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, सनातन सेवा समिति) के नेतृत्व में आयोजित हुआ तथा अजय गुप्ता (विधायक, अमृतसर सेंट्रल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यकारिणी बैठक में प्रणव धवन को माझा ज़ोन इंचार्ज, अशोक कनौजिया — इंचार्ज अमृतसर शहरी, संजीव शर्मा — सचिव अमृतसर शहरी, संजीव खन्ना — वरिष्ठ सचिव अमृतसर शहरी, मनरोप आनंद — इंचार्ज अमृतसर ग्रामीण, अशोक वर्मा — संयोजक अमृतसर शहरी, शरद वशिष्ठ — इंचार्ज अमृतसर सेंट्रल, श्री सुनील छाबड़ा — इंचार्ज अमृतसर नॉर्थ, देव आनंद शर्मा — इंचार्ज अमृतसर साउथ, पंकज शर्मा — इंचार्ज अमृतसर वेस्ट, राहुल कुमार — इंचार्ज अमृतसर अटारी, विजय प्रभाकर — इंचार्ज बटाला, दीपक सूद — इंचार्ज तरनतारन नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति समिति के संगठनात्मक ढांचे को और सुदृढ़ बनाने तथा धार्मिक व सामाजिक कार्यों को जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में एक अहम पहल है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सनातन सेवा समिति पंजाब राज्य सरकार की उन योजनाओं का एक सशक्त सहयोगी अंग बनेगी, जो धार्मिक पर्यटन, गौ सेवा, और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को बढ़ावा देती हैं।
इस अवसर पर विजय शर्मा ने कहा कि समिति के सदस्य पंजाब सरकार के साथ मिलकर समाज के उत्थान, धर्म प्रचार-प्रसार और सेवा कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएँगे। उन्होंने समिति के आदर्शों —
“सत्य, सेवा और संस्कार — यही सनातन का आधार।”
को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नव नियुक्त टीम को शुभकामनाएँ दीं और समिति की इस नई शुरुआत की सराहना की।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News