
अमृतसर,23 जनवरी (राजन): अजनाला के गांव डब्बर में तस्कर और पंजाब पुलिस के बीच फायरिंग हुई है। पुलिस को देख भागने के चक्कर में तस्कर की गाड़ी पलट गई। जिसके बाद तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 7 करोड़ की हेरोइन और अवैध हथियार बरामद किया है। पकड़ा गया तस्कर एक मौजूदा सरपंच का बेटा है।
जेल से पैरोल पर बाहर आया
तस्कर कुछ समय से एनडीपीएस के मामले में जेल में सजा काट रहा था। कुछ समय पहले ही वह जेल से पैरोल पर बाहर आया था। पैरोल खत्म होने के बाद वह वापस जेल नहीं गया। सूचना के बाद से ही एसटीएफ आरोपी के पीछे लगी हुई थी।
दोनों तरफ से चली गोलियां
पकड़े गए आरोपी की पहचान खानवाल निवासी सोनू मसीह के रूप में हुई है। पुलिस को देख सोनू भागने की फिराख में था। जब STF की गाड़ियां उसके पीछे लगती तो उसने फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस ने भी आरोपी पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच सोनू मसीह की कार का बैलेंस बिगड़ गया और कार खेतों में पलट गई पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में पुलिस ने आरोपी सोनू को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की कार से तकरीबन 1 किलो हेरोइन की खेप बरामद हुई है। इसके अलावा आरोपी का नाजायज पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है, जिससे वह पुलिस पर फायरिंग कर रहा था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News