
अमृतसर,7 फरवरी (राजन): पंजाब इन्वेस्टमेंट समिट में उद्योगपतियों से हुई मीटिंग के दौरान नेशनल बिल्डर एंड डेवलपर के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय शर्मा, डायरेक्टर गुलबाग सिंह संधू , सोहेल शर्मा मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले। उन्होंने गुरु नगरी अमृतसर में इन्वेस्ट पंजाब के अंतर्गत उनके तीन प्रोजेक्टों को अप्रूवल मिलने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और अपने तीनों प्रोजेक्टों के बारे में जानकारियां दी। तीनों प्रोजेक्टों के शुरू होने के उपरांत अमृतसर में व्यापार को बहुत ही बढ़ावा मिलेगा।

1750 करोड़ के चल रहे हैं तीन प्रोजेक्ट
विजय शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी द्वारा पंजाब इन्वेस्ट के अंतर्गत जीटी रोड गोल्डन गेट के समीप नेशनल हाईवे पर 12.50 एकड़ जमीन पर नेशनल होटल हब का निर्माण किया जा रहा है। नेशनल हाईवे पर 2 हजार फीट के फ्रंट के भीतर 34 थ्री स्टार होटल,40 शोरूम तथा 1600 कार पार्किंग स्टैंड बनाने हैं। दूसरा एयरपोर्ट रोड पर 6.50 एकड़ जमीन पर होटल हब का निर्माण हो रहा है, इसमें 20 थ्री स्टार होटल,20 शोरूम,600 कार पार्किंग स्टैंड बनने हैं। उन्होंने बताया कि होटल हब में 60 प्रतिशत एरिया ओपन और 40 प्रतिशत एरिया का निर्माण होना है। विजय शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने पंजाब इन्वेस्ट के अंतर्गत फाइव स्टार रिची होटल का भी निर्माण जारी है।

यह सहूलते मिलनी है
विजय शर्मा ने बताया कि आने वाले दिनों में तीनों प्रोजेक्ट मार्केट में लॉन्च हो जाएंगे। इनमें लोगों को कारोबार करने के लिए पंजाब सरकार से विशेष सहूलते भी मिलेंगी। लोगों को सरकार से मंजूर शुदा नक्शे, सीवरेज वाटर सप्लाई, स्ट्रीट लाइट और पावर काम से भी कॉफी सस्ती बिजली मिलेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News