
अमृतसर,25 फरवरी (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में15 मार्च से शुरू होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नगर निगम द्वारा बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। इस वक्त नगर निगम द्वारा बीआरटीएस रूट पर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। गोल्डन गेट से मॉल ऑफ अमृतसर तक तो सड़क का निर्माण हो चुका है। आगे का निर्माण जारी है। कोर्ट रोड में भी सड़कों का निर्माण हो रहा है।न्यूरियालटो चौक से कचहरी पुल तक सड़क का निर्माण करवाया जाना है। इसके अलावा किला गोविंदगढ़ के बाहर वाली सारी सड़क, कंपनी बाग के आसपास सारी सड़कें, भंडारी पुल से हाल गेट तक, भरावा वाला ढाबा से सिकंदरी गेट तक सड़क का निर्माण शुरू होने जा रहा है।
15 करोड़ का टेंडर खुला
नगर निगम द्वारा जीटी रोड की सड़कें बनवाने के लिए 15 करोड़ रुपयों का तीसरी बार टेंडर खोला गया है। इसमें दो पार्टियों ने टेंडर भरा है। इस टेंडर की दोनों पार्टियों की टेक्निकल इवेल्युएशन की जा रही है। इस बार एक पार्टी के भी टेक्निकल इवेल्युएशन ठीक पाए जाने के बाद फाइनेंसियल बिड खोली जाएगी। इसके उपरांत लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ से वेट करवा कर सड़कें बनाने के लिए वर्क आर्डर जारी हो जाएगा। यह सारी प्रक्रिया आने वाले 5 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी। इससे जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहले जीटी रोड का भी काम युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News