
अमृतसर, 10 मार्च(राजन): सेना भर्ती ब्यूरो ने भारतीय वायु सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसलिए लिखित परीक्षा 20 मई को होगी। प्रवक्ता ने बताया कि 26 दिसंबर 2002 के बाद पैदा हुए लड़के और लड़कियां इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए बारहवीं तक विज्ञान और अंग्रेजी विषयों में 50 प्रतिशत अंक या तीन साल का इंजीनियर डिप्लोमा या भौतिकी और गणित विषयों में दो साल का वोकेशनल डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रवक्ता ने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र http://agnipathvayu.cdac.in पर 17 मार्च के बाद और 31 मार्च से पहले ऑनलाइन जमा किया जा सकता है
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News