डेलिगेट्स के 3 दिन के रूट हुए तय

अमृतसर, 12 मार्च (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में 15 मार्च से जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। जी-20 देशों के डेलिगेट्स 14 मार्च को आने शुरू हो जाएंगे।डेलिगेट्स होटल रेडिसन ब्लू में रहेंगे। डेलिगेट्स 15 मार्च को एयरपोर्ट रोड से मीराकोट चौक से गुमतला बाईपास से नारायणगढ़ से सरकारी स्कूल नारायणगढ़,खालसा कॉलेज,और वापस रेडिसन होटल पहुंचेंगे। डेलिगेट्स 16 मार्च को रेडिसन से गुमतला चौक से साड्डा पिंड होते हुए बायपास और वापस रेडिसन होटल में जाएंगे। डेलिगेट्स 17 मार्च को श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होंगे, दरबार साहिब में भंडारी ब्रिज हॉल गेट हेरिटेज स्ट्रीट के माध्यम से पहुंचेंगे। फिर वापस सिकंदरी गेट से हाथी गेट होते हुए श्री दुर्गियाना मंदिर, परशुराम चौक से गोबिंदगढ़ किला और वापस भंडारी पुल से रियाल्टो चौक होते हुए ग्रैंड होटल और कोर्ट रोड से हरतेज अस्पताल से हवाई हड्डी की ओर जाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News