
अमृतसर,15 मार्च (राजन): गुरु नगरी अमृतसर में होने वाले G-20 सम्मेलन की बैठक की आज शुरुआत होने जा रही है। खालसा कॉलेज में इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 15 से 17 मार्च तक यहां शिक्षा क्षेत्र में हुई नई खोजों पर विचार किया जाएगा।

वहीं करोना कॉल में पूरे विश्व को शिक्षा के क्षेत्र में हो चुके नुकसान पर भी चर्चा की जानी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज इस कार्यक्रम में पहुंच रहे।खालसा कॉलेज में होने जा रहे कार्यक्रमों के लिए पंजाब सरकार पूरी तैयारियां कर चुका है।

खालसा कॉलेज पूरी तरह से पंजाबी सभ्याचार को दर्शा रहा है। इतना ही नहीं, खालसा कॉलेज में लहरा रहे 20 झंडे स्पष्ट बताते हैं कि यहां G-20 सम्मेलन चल रहा है। बता दें कि भारत की G-20 अध्यक्षता के दौरान, एजुकेशन वर्किंग ग्रुप चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। जिसमें मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, तकनीकी शिक्षा, काम का भविष्य, और अनुसंधान और नवाचार सहयोग के मुद्दे शामिल हैं।

साल 1999 में G-20 की स्थापना
G-20 की स्थापना 1999 में एशियाई वित्तीय संकट के बाद वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के लिए वैश्विक आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में की गई थी। 2007 के वैश्विक आर्थिक और वित्तीय संकट के मद्देनजर G-20 को राष्ट्राध्यक्षों /शासनाध्यक्षों के स्तर तक उन्नत किया गया था,और 2009 में इसे “अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग हेतु प्रमुख मंच” के रूप में नामित किया गया था।
G-20 में अमेरिका सहित 19 देश शामिल
G-20 में भारत, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित 19
देश शामिल हैं। G-20 शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष एक क्रमिक अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। शुरुआत में G-20 व्यापक आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था, परंतु बाद में इसके एजेंडे में विस्तार करते हुए इसमें अन्य बातों के साथ व्यापार,जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और भ्रष्टाचार विरोध शामिल किया गया।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आए मेहमानों का स्वागत

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ने कहा जी-20 देशों के सभी डेलिगेट्स और सम्मानित अतिथियों का अमृतसर साहिब की पवित्र भूमि पर स्वागत है। तुसी घर साड्डे आए, असी फूले न समाए, हमारे घर तशरीफ लाने पर, सभी पंजाबियों की ओर से जी आया नु …
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें