अमृतसर,20 मार्च )राजन):सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)ने अमृतसर सेक्टर के गांव साहोवाल में 3.290 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस बार ड्रोन के जरिए हेरोइन भेजने की बजाए पाकिस्तानी तस्कर अब गुब्बारों का सहारा ले रहे हैं। हेरोइन की यह खेप दो गुब्बारों के साथ बांधी गई थी। गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस खत्म होने के बाद यह गांव साहोवाल के खेतों में जा गिरे।
पेट्रोलिंग के दौरान मिला बैग
सीमा सुरक्षा बल व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान हरे रंग का एक बैग मिला। यह बैग दो गुब्बारों से जुड़ा था। बैग खोलने पर इसमें तीन पैकेट मिले। ये पैकेट पीले रंग की टेप में लिपटे हुए थे। इसमें से हेरोइन बरामद की गई है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें