अमृतसर,21 मार्च (राजन):खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के साथ ही अब पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों ने पारिवारिक सदस्यों के बैंक खातों,मूवमेंट और संबंधों की जांच शुरू कर दी है। इसी के तहत अमृतपाल सिंह की पत्नी इंग्लैंड की रहने वाली एन आर आई किरणदीप कौर की भी जांच शुरू हुई है।
10 फरवरी को हुआ था विवाह
बीते महीने ही अमृपताल की शादी किरणदीप कौर के साथ हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर के बारे मे विस्तृत जानकारियां हासिल करनी शुरू.कर दी है। किरणदीप ही नहीं, विदेश में बसे उसके परिवार की पृष्ठभूमि (पिछोकड़) के बारे में जानकारियां हासिल की जा रही हैं। गौरतलब है कि अमृतपाल का विवाह बीते महीने ही 10 फरवरी को हुआ था।
पत्नी को रखा जनता की नजरों से दूर
शादि के दौरान और उसके बाद भी अमृतपाल सिंह ने कभी पत्नी को जनता के सामने नहीं आने दिया। वह हमेशा ही इसे निजी मामला बताता रहता था, लेकिन अब जब अमृतपाल को गिरफ्तार करने की कोशिशें चल रही हैं, इसी बीच उसी पत्नी के बारे में भी पुलिस व खुफिया एजेंसियां जानकारियां हासिल कर रही हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें