अमृतसर, 20 मार्च (राजन): वारिस पंजाब के चीफ खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर भी नेशनल सिक्योरिटी एक्ट ( एनएसए) लग सकता है। यह खुलासा आज आईजी हेड क्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने पत्रकार वार्ता दौरान किया। आईजी गिल ने बताया कि इससे पहले अमृतपाल के पांच साथियों एनएसए लगाया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों कोअसम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि अमृतपाल और उनके साथियों के विरुद्ध पहले से ही 6 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अमृतपाल फरार, क्या है एन एस ए
आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह अभी तक फरार है। उसको गिरफ्तार करने के लिए तलाश जारी है। डिप्टी कमिश्नर से मंजूरी लेकर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट(एन एस ए) लगाया जाता है। गिरफ्तारी के बाद 21 दिनों के भीतर एडवाइजरी बोर्ड को रिपोर्ट पेश की जाती है। इसके उपरांत तीन-तीन महीने के लिए 1 वर्ष तक जेल की हिरासत बढ़ाई जाती है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें