
अमृतसर,24 मार्च (राजन): लारेंस रोड पर बांसल बेकर के सामने अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंग अब चौथी बार सील हुई है। लारेंस रोड मेन सड़क पर निर्माणाधीन इस बिल्डिंग की बेसमेंट और बेसमेंट के ऊपर साढ़े पांच मंजिला का निर्माण हो चुका है। इसके अलावा बिल्डिंग की हाउस लाइन भी नहीं छोड़ी गई। निर्माणाधीन बिल्डिंग में और भी बिल्डिंग बाइलॉज की उल्लंघना है। इस बिल्डिंग को पहले तीन बार नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा सील किया जा चुका है। कभी राजनीतिक पहुंच और कभी अन्य किसी तरह की पहुंच के चलते बिल्डिंग की सील खुल जाती रही है।
बिल्डिंग मालिक ने खुद अवैध निर्माण हटाने का हलफनामा देकर सील खुलवाई थी

अंतिम बार बिल्डिंग मालिक द्वारा नगर निगम कमिश्नर को खुद ही अवैध निर्माण हटाने का हलफनामा देकर सील खुलवाली गई थी। हलफनामे में कहा गया था कि पहले अवैध तौर पर बनी बिल्डिंग का निर्माण हटाया जाएगा उसके बाद ही आगे की फिनिशिंग का काम किया जाएगा।किंतु 20 दिन बीत जाने के उपरांत भी ना तो ऊपर की अढ़ाई मंजिल हटाई गई, ना ही हाउस लाइन छोड़ी गई।अलबत्ता बिल्डिंग में दोबारा काम शुरू हो गया। इस बार नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर आज चौथी बार एटीपी कुलवंत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मुनीष अरोड़ा, बिल्डिंग इंस्पेक्टर धीरज कुमार, बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल और डिमोलिशंस स्टॉफ द्वारा इस बिल्डिंग को सील कर दिया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें