
अमृतसर, 24 मार्च (राजन):पंजाब में खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के खिलाफ चलाए गए अभियान के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लाइव होकर पंजाब का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में धर्म के नाम पर दुकानें चलाने वालों को चेतावनी भी दे दी। उन्होंने कहा कि वे पंजाब में धर्मों के भाईचारे में किसी भी तरह की दरार नहीं आने देंगे। लोगों ने उन पर विश्वास किया है और वे इस विश्वास पर खरा उतरेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के भाईचारा सांझ के रिश्ते को संभाल कर रखना उनका फर्ज है। हमने पंजाब की जवानी के हाथ में लैपटॉप, किताबें, मेडल देखना चाहते हैं। हम पंजाब में धर्म के नाम पर चलाई जा रही फैक्ट्रियों
में जवानी को कच्चा माल बनने का तमाशा नहीं देखेंगे। जमाना पढ़ने का है, तरक्की का है। हमें बहुत ज्यादा लोगों के फोन आए। वे अफसरों की बड़ी कुर्सियों पर पंजाब के युवाओं को बैठा देखना चाहते हैं ।
भाईचारे में नहीं डलने दी जाएगी दरार
सीएम मान ने विश्वास दिलाया कि वे पंजाब में आपसी भाईचारे को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि दूसरों के बेटे को हथियार उठाने के लिए कहना आसान है। जवानी में दूसरों के बेटों को मरने की बातें करना बहुत आसान है। जब अपने पर आती है तो पता चलता है। इसलिए जो धर्म के नाम पर दुकानें खोली बैठै हैं, वे अपने वह अपने वहम निकाल दें। पंजाब के आपसी भाईचारे में कभी दरार नहीं आने देंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें