17 अप्रैल से बन रहे बारिश के आसार

अमृतसर,15 अप्रैल (राजन):पंजाब को लू (हीटवेव) ने अपनी चपेट में लेनाशुरू कर दिया है। माझा-दोआबा में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मालवा के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में आज तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है। अमृतसर में दोपहर 3 बजे पारा 39 डिग्री के पार पहुंच गया।रविवार भी मौसम खुश्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की तरफ से पंजाब के अधिकतर शहरों का तापमान आज शाम तक 40 डिग्री के पार हो जाएगा। बेहतर यही रहेगा कि जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकला जाए। अन्यथा लू की चपेट में आने से तबीयत बिगड़ सकती है। पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर एरिया में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
17 से पंजाब में बारिश के आसार
पंजाब को मौसम विभाग ने चार हिस्सों माझा, दोआबा और पश्चिम व पूर्व मालवा में बांट रखा है। मौसम विभाग के अनुसार 17-18 अप्रैल को पूरे पंजाब में बारिश होगी। मौसम विभाग ने 17 से 18 अप्रैल तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया जारी दिया । उसके बाद भी 20 अप्रैल तक पंजाब केअधिकतर हिस्सों में बारिश के आसार हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News