
अमृतसर,16 अप्रैल (राजन): अजनाला के गांव बिक्राओर में 2 मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार देर शाम की है। मृतक की पहचान माझीमिया निवासी लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। मृतक के रिश्तेदार लक्खा सिंह ने बताया की लवप्रीत अपने किसी काम से वापस अपने घर माझीमिया आ रहा था। अभी वह गांव बिक्राओर के नजदीक पहुंचा ही था कि सामने से तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी । हादसे में लवप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया। लवप्रीत को तड़पता छोड़कर दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
लवप्रीत को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने लवप्रीत के शव का पोस्टमार्टकर कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस
थाना अजनाला के प्रभारी जसजीत सिंह ने बताया की मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दूसरे बाइक सवार का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर