
अमृतसर,6 मई (राजन):पुलिस ने देर रात डिस्क की आड़ में चल रहे हुक्का बार में रेड की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डिस्क के मालिक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अंदर बैठे ग्राहक शोर सुनने के बाद भागने में कामयाब हुए। पुलिस के हाथ में कुछ आपत्तिजनक वीडियोज भी लगी हैं, जिसमें युवा शराब आदि को उड़ाते दिख रहे हैं। एसीपी नॉर्थ वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि पकड़े गए रेस्टोरेंट मालिक का नाम नितीश, वह बी. के. दत्त गेट का रहने वाला है। जिस रेस्टोरमेंट में रेड की गई, उसका नाम ब्लाइंड टाइगर है। पुलिस को रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्का बार की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी थी। जिसके बाद टीम बना कर कार्रवाई की गई।
5 हुक्के व 10 फ्लेवर्ड तंबाकू के बॉक्स जब्त
पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ थाना रणजीत एवेन्यू में मामला दर्ज कर दिया है। जिस समय रेड की गई, उस समय रेस्टोरेंट में 5 हुक्के जल रहे थे। जिन्हें ठंडा कर पुलिस ने जब्त कर लिया है। सर्च में 10 फ्लेवर्ड तंबाकू के बॉक्स भी जब्त की। वहीं रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ सेक्शन 21 व 24 के अंतर्गत द सिगरेट एंड अदर टोबैको (तंबाकू) प्रोडक्ट एक्ट के अंतर्गत माला दर्ज किया गया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर