
अमृतसर,15 मई (राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकट हरजिंदर सिंह धामी ने पटियाला के गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में हुई घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि सिख विरोधी ताकतें साजिश के तहत धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही हैं। उन्होंने कहा कि सोची समझी साजिश के तहत गुरुद्वारा साहिब को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि पंजाब सरकार व पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। हरजिंदर सिंह धामी ने आगे कहा कि सिख विरोधी कार्रवाईयां पंजाब सरकार की नकामी का नतीजा है। गुरुद्वारा साहिब में एक महिला द्वारा शराब पीना अत्यन्त घटिया हरकत थी। इस प्रकरण की सरकार को संजीदगी से जांच करवानी चाहिए। इस घटना से संगत में काफी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना में घायल गुरुद्वारा साहिब के सेवादार का इलाज एसजीपीसी की तरफ से फ्री किया जाएगा
गुरुद्वारे में शराब पीने वाली महिला को मारी गोली
बता दें कि पटियाला के एक गुरुद्वारे में कथित तौर पर शराब पीने को लेकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा के मुताबिक घटना रविवार शाम की है। पुलिस ने बताया कि महिला परमिंदर कौर दुखनिवार साहिब गुरुद्वारे के ‘सरोवर’ के पास कथित तौर पर शराब पी रही थी। अर्बन एस्टेट फेज -1 की निवासी, 32 वर्षीय महिला को गुरुद्वारे में नियमित रूप से आने वाले निर्मलजीत सिंह ने गोली मारी थी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News