अमृतसर,18 मई (राजन): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। पता चला है कि आने वाली 20 मई को एस.जी.पी.सी. की अंतरिम कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होगी। यह बैठक एस.जी.पी.सी. के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की अगुवाई में होगी जिसमें श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर बड़ा फैसला होने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ‘आप’ नेता राघव चड्ढा व बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा की सगाई में शामिल होने के लिए गए थे और तब से ही वह सवालों के घेरे में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अकाली दल के द्वारा ही इस बात का कड़ा विरोध किया जा रहा है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें