Breaking News

जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत को हटाने के निर्णय पर अकाली दल में फूट; बैठक में नहीं हुई चर्चा

अमृतसर,20 मई (राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की बैठक आज अमृतसर में श्री दरबार साहिबके तेजा सिंह समुंद्री हॉल में हुई। आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार जत्थेदार को हटाने के निर्णय पर अकाली दल में ही फूट डलती दिख रही थी, जिसके बाद इस पर निर्णय को रोक दिया गया। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की सगाई में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पहुंचने के बाद पद से उतारने की कवायतें शुरू हो गई थी। अकाली दल के ही सीनियर नेताओं ने जानकारी दी कि जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को श्री अकाल तख्त साहिब व श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदारी से उतारने के फैसले पर अकाली दल में ही फूट पड़ गई। पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के पुराने साथी और सुखबीर बादल के साथ दिखने वाले चेहरे इस मुद्दे पर एक दूसरे के सामने हो गए हैं। ज्ञानी हरप्रीत सिंह के पास जब उन्हें पद से हटाने की बात पहुंची तो उनके भी बगावती सुर सामने आए। जिसके बाद सुखबीर बादल को यह डर भी सताने लगा है कि कहीं ज्ञानी हरप्रीत सिंह अकाली दल के खिलाफ सीनियर लीडर्स को लेकर बगावत ना छेड़ दें।

अधिकतर नेता कर चुके ना

प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी इस बैठक से पहले कई अकाली नेताओं से मिले। इस दौरान ज्ञानी हरप्रीत सिंह को लेकर ही बातचीत हुई। सुनने में आया है कि अधिकतर अकाली नेताओं ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने के फैसले पर पूरी तरह से ना कर दी। वहीं, जो हालात बन रहे हैं, ऐसे में कोई दोनों तख्तों की जिम्मेदारी लेने को तैयार भी नहीं है।

जंतर-मंतर जाएगा वफद

एसजीपीसी  अब पहलवानों के हक में भी उतर आई है। मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही एसजीपीसी का वफद दिल्ली जंतरमंतर पहुंचेगा। जहां एसजीपीसी  के सदस्य पहलवानों के हक में आवाज उठाएंगे। इस दौरान सदस्य महिला पहलवानों से भी मिलेंगे, जिनका शारीरिक शोषण हुआ।

पुलिस के रवैये से परेशान

बैठक में पुलिस के खिलाफ भी गुस्सा फूटा। दरअसल, बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर सिखों के खिलाफ गलत एसीपीसी  के मीडिया विंग ने कुछ एकाउंट्स वेरिफाइ कर पुलिस को इसकी शिकायत की। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। वहीं डांगमार गुरुद्वारा साहिब में बौद्ध मंदिर बनाए जाने के मामले में भी एक वफद जल्द तिब्बती धार्मिक नेताओं से भी मिलेंगे और मुश्किल का हल निकाला जाएगा।

प्रकाश सिंह बादल की कमी खली

इस माहौल के बीच सुखबीर बादल को एक बार फिर पिता स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल की कमी खली। मालवे के दो सीनियर अकाली लीडरों ने सुखबीर बादल को समझाया कि बड़े बादल के जाने के बाद माहौल बदल चुका है। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सीनियर अकाली नेताओं का समर्थन है। अकाली दल में विरोध शुरू हो गया तो उसका नुकसान उन्हें ही होने वाला है। जिसके बाद सुखबीर बादल ने फिलहाल फैसले को टाल दिया है।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

शहर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें: डिप्टी कमिश्नर, मीटिंग कर अधिकारियों को जारी किए आदेश

साक्षी साहनी शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करती हुईं।  अमृतसर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *