
अमृतसर,20 मई (राजन): शहर अवैध तौर पर निर्माणाधीन होटलों की हब बनता जा रहा है। आए दिन लोग बिना नगर निगम की परवाह किए अवैध तौर पर होटलों का निर्माण कर रहे हैं। निगम का एमटीपी विभाग इन पर प्रतिदिन कार्रवाईया भी कर रहा है, इसके बावजूद लगातार निर्माण जारी है। आज सुबह नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर वेरका मजीठा बायपास पर एक बड़े निर्माणाधीन होटल पर एमटीपी विभाग ने कार्रवाई की है। बिना कमर्शियल नक्शा पास कराए रिहायशी क्षेत्र में पहले से बन चुके एक बड़े होटल वालों ने साथ वाली जमीन खरीद कर होटल का बड़ा विस्तार करना शुरू कर दिया। रिहायशी क्षेत्र होने के कारण वहां पर रहने वाले लोगों द्वारा नगर निगम कमिश्नर को शिकायतें की।
निर्माणाधीन होटल किया सील

निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर आज सुबह एमटीपी विजय कुमार की देखरेख में एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह, सीलिंग स्टाफ द्वारा निर्माणाधीन होटल को सील कर दिया गया। इससे पहले इस होटल में डल रहे लेंटर की शटरिंग भी गिराई गई। रिहायशी क्षेत्र में पहले से बन चुके इस बड़े होटल को एमटीपी विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए हैं और आने वाले दिनों में इस पर भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News