
अमृतसर,22 मई (राजन):सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्यारोपी जग्गू भगवानपुरिया को सोमवार अमृतसर में जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद गैंगस्टर जग्गू को सात दिनों के लिए स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल के सुपुर्द कर दिया गया है। अब अगले सात दिन पुलिस जग्गू से एक नशा तस्करी के मामले में पूछताछ करेगी।दरअसल, एसएसओसी ने कुछ दिन पहले 17 मई को जग्गू के दो साथियों तरनतारन के पलासोर में रहने वाले रोबिन सिंह और झंडा कलां सरदूरगढ़ मानसा के रहने वाले हरपाल सिंह को नशीले पदार्थों व ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया
था। आरोपियों से एक कार पीबी 02-ई एल -1905फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की गई थी। आरोपी यहां हेरोइन की डील करने के लिए पहुंचे थे। एसएसओसी की टीम ने सूचना के आधार पर घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में आया जग्गू का नाम
एसएसओसी की टीम ने जब हरपाल व रोबिन से पूछताछ शुरू की तो उसमें जग्गू का नाम सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही आरोपी जग्गू के लिए काम करते थे और उसी के इशारों पर डिलीवरी व पैसों की कलैक्शन किया करते थे।
29 मई तक मिली रिमांड
एसएसओसी ले जग्गू को कोर्ट में पेश करके 14 दिन के रिमांड की मांग की थी। लेकिन दोनों पक्षों की बातचीत सुनने के बाद जग्गू को 29 मई तक पुलिस रिमांड में रखा गया है। इस दौरान जग्गू से इस मामले में पूछताछ के अलावा फिरौती मामलों में भी पूछताछ की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें