
अमृतसर,23 मई (राजन):स्पेशल टास्क फोर्स ने नशा तस्करी के इंटरनेशनल नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने एक तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसके पाकिस्तान में बैठे भारत में हथियारों व नशे की तस्करी करने वाले स्मगलरों से सीधे संबंध थे।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने पकड़े गए तस्कर से एक ड्रोन भी बरामद किया है, जिसकी मदद से पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन की खेप को भारतीय सीमा में भेजते थे। ड्रोन व खेप को तस्कर अपने पास रखता था। वहीं, आरोपी से 600 ग्राम के करीब हेरोइन की खेप भी जब्त की है, जिसे उसने पाकिस्तान से मंगवाया था।
फिलहाल तस्कर से पूछताछ जारी है, ताकि उसके आगे व पीछे के संबंधों की जानकारियां पुलिस हासिल कर सके।
हथियार व जिंदा कारतूस भी बरामद
एसटीएफ ने पकड़े गए तस्कर से एक 315 बोर की राइफल भी जब्त की है। इतना ही नहीं एक 32 बोर का पिस्टल भी मिली है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। तस्कर ने यह हथियार भी पाकिस्तान से ही मंगवाए थे। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News