
अमृतसर,23 मई (राजन):पाक तस्करों की कोशिशों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स लगातार नाकामयाब कर रही है। बीएसएफ के जवानों ने चार दिनों में यह 5वां ड्रोन गिराने में सफलता हासिल की है। खास बात है कि यह ड्रोन भी अमृतसर सेक्टर में ही गिराया गया है। घटना के बाद जवानों ने ड्रोन के साथ हेरोइन की खेप को भी जब्त किया है। बीएसएफ को यह सफलता अमृतसर में बीओपी राजाताल के अंतर्गत आती सरहदी गांव भैणी राजपूताना में मिली है। घटना के समय बीएसएफ की बटालियन 144 के जवान गश्त पर थे। रात तकरीबन 10 बजे ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ही ड्रोन की आवाज भी बंद हो गई। इलाके को सील कर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। बीएसएफ कमांडेंट अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि खेतों में ड्रोन गिरा मिला। जिसके साथ एक थैला बांधा गया था। जिसे खोला तो उसमें से 2 पैकेट सस्पेक्टेड हेरोइन के बरामद किए गए हैं। जिसमें 2.1 किलो हेरोइन जब्त की गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें