
अमृतसर,2 जून (राजन): नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने लैंड विभाग की आमदनिया बढ़ाने के लिए विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। हरदीप सिंह ने सचिव विशाल वधावन, सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह, अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की। ज्वाइंट कमिश्नर ने लैंड विभाग के अधिकारियों से सेल ऑफ प्रॉपर्टी, तहबाजारी, किराया की अब तक हुई आमदनी के विवरण लिए। उन्होंने कहा कि आमदनी बहुत कम हो रही है । उन्होंने विशाल वधावन को कहा कि सेल ऑफ प्रॉपर्टी की कार्रवाई में तेजी लाई जाए। जल्द पहले से बेची जाने वाली जमीन का ईटेंडर जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ नगर निगम द्वारा बेची जाने वाली प्रॉपर्टी की, जिनकी पहले मंजूरी मिल चुकी है, उसको बेचने की प्रक्रिया को तेज किया जाए।
एक्ट अनुसार किराया बढ़ाया जाए
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि नगर निगम अपने किरायेदारों से जो सदियों पुराना किराया ले रहा है,अभी भी वही वसूल कर रहा है। उन्होंने कहा कि निगम अपनी दुकानों की जांच करेगी कि निगम ने जिन जिन किरायेदारों को दुकानें अलाट की थी, अब भी वही किराएदार बैठे हुए हैं। कहीं निगम की किराए की दुकान आगे से आगे तो नहीं बिक गई। अगर ऐसा हुआ है तो उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की किराए की दुकाने बड़े ही पाश क्षेत्र में हैं। उन क्षेत्रों में सरकारी रेट के अनुसार क्या किराया चल रहा है, उसकी सूचियां तैयार की जाए।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए कि एक्ट के अनुसार किराया बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा तहबाजारी की भी आमदनी को बढ़ाया जाए।
बकाया पार्किंग स्टैंड अलाट करें
हरदीप सिंह ने कहा कि नगर निगम के अभी भी कुछ पार्किंग स्टैंड नहीं लग पाए हैं। पार्किंग स्टैंडो की रिजर्व प्राइस कुछ कम करके पार्किंग स्टैंड को अलॉट किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में नगर निगम की जगहों पर पार्किंग स्टैंड चलने की उनको सूचना मिल रही है। उस पर कार्रवाई की जाए और उन स्टैंडो को भी सूची में डालकर अलॉट किया जाए।
स्ट्रीट वेंडिंग जोन की नई बनेगी कमेटी
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि एक्ट के अनुसार नई स्ट्रीट वेंडिंग जोन कमेटी का गठन करें। उन्होंने कहा कि कमेटी की मीटिंग करके स्ट्रीट वेंडिंग जोन जहां-जहां बन सकते हैं, उनको चयनित किया जाए। ताकि सड़क किनारे और फुटपाथो से रेहड़िया बिल्कुल हटाई जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें