
अमृतसर,2 जून(राजन):पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को काबू किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी पेशेवर मुजरिम हैं और इन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इन्होंने पिछले दिनों वेरका बाइपास पर होटल ग्रीनवुड के नजदीक गोल्डन गेट में खाना खाकर निकले दो लोगों गोलियां चलाई थीं। जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए थे। इस घटना की इंदरजीत सिंह निवासी सुल्तानविंड ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर शातिर बदमाशों की तलाश शुरू की। इस मामले में पुलिस ने 5 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 अभी फरार चल रहे हैं। जिन बदमाशों को पकड़ा है उनकी पहचान कुनाल महाजन उर्फ केशव निवासी शिवाला भाईयां, भूपिंदर उर्फ लाडी निवासी शरीफपुरा और अजीत उर्फ चौड़ा निवासी माडल टाउन बटाला के रूप में हुई है।
दो बदमाश अभी फरार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस वारदात में शामिल दो बदमाश अभी फरार हैं। इनमें परम दलीप सिंह उर्फ सुखचैन पुत्र अजीत सिंह निवासी कोट काजी तरनतारन और अंकुश पुत्र राजिंदर कुमार निवासी मोहल्ला बाल्टियांवाला, रेलवे रोड (सुभाष रोड ) छेहरटा शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जिस बलैनो कार नंबर पीबी -02 डीडी -9514 में जाकर गोलियां चलाई वह कार इन्होंने मेडिकल ऐनक्लेव से लूटी थी।
नगीना ऐनक्लेव में लूटे थे 10 लाख
अमृतसर के नगीना ऐनक्लेव में पांचों शातिर बदमाशों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मैच फिक्सिंग करने वाले बुकी शुभम जोकि नगीना ऐनक्लेव का ही रहने वाला है से हथियारों के दम पर 10 लाख रुपए लूट कर ले गए थे। इनके खिलाफ थाने में लूट और आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News