टीमें चंडीगढ़, झारखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश का करेंगे दौरा

अमृतसर,6 जून (राजन): पंजाब सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम बहाली करवाने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है। तीनों टीमों के अधिकारी सदस्यों के साथ जिन प्रदेशों में पुरानी पेंशन स्कीम लागू हो चुकी है, वहां जाकर ओ पी एस के मॉडल्स का अध्ययन करेगी। टीमों में इन अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। गुरप्रीत सिंह (JCFA), बलवंत सिंह (DCFA) सदस्यों के साथ चंडीगढ़, झारखंड जसवीर सिंह (DCFA), उत्तम सिंह (ACFA) सदस्यों के साथराजस्थान, अनुराग थरेजा(DCFA), सुमित कुमार(SO) सदस्यों के साथ हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। तीनों टीमें जून महीने के प्रथम और द्वितीय सप्ताह चारों प्रदेशों का दौरा करेंगे। दौरे दौरान टीमें प्रदेशों से अध्ययन करेंगे कि इन प्रदेशों ने पुरानी पेंशन स्कीम किस तरह अमल में लाई जा रही है। तीनों टीमें 10 जून को अपनी अपनी रिपोर्ट प्रमुख सचिव वित्त विभाग को समिट करेंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News