
अमृतसर,14 जून (राजन):नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जिला अमृतसर में जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जिले में जल शक्ति अभियान “कैच दी रेन” प्रोजेक्ट का तीसरा चरण मार्च से मई तक चलाया गया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के ब्लाक हरसा शीना, रय्या, चोगावा, अजनाला एवं वेरका के 50 गाँवो में इस अभियान को चलाया गया, जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने बताया की कार्यक्रम का नेतृत्व में ब्लाक हरसा शीना में संत आत्मा सिंह स्पोर्ट्स क्लब बुआ नंगली, रय्या में स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब मध्, ब्लाक चोगावा में श्री गुरु राम दास स्पोर्ट्स क्लब दुग, ब्लाक अजनाला में सोशल वेलफेयर क्लब रमदास, एवं ब्लाक वेरका में बीबी भानी जी सोशल वेलफेयर एंड कल्चरल क्लब ने किया, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार में नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा स्वयंसेवकों रबिशा, लवप्रीत,गुरसेवक सिंह, मंदीप सिंह, गुरपाल, नितिनजित सिंह, अजय कुमार, रोबंजित सिंह ने अपना योगदान दिया इस कार्यक्रम में प्रत्येक युवा मंडल द्वारा अपने सम्बंधित ब्लाक के 10 गाँवों में इस कार्यक्रम के तहत गतिविधियों का आयोजन किया इस कार्यक्रम में वर्षा के जल संरक्षण करने की पद्दित्यो को अपनाने एवं पानी का वापस उपयोग करने, पानी का दुरुपयोग होने से बचाने सम्बन्धी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया जिसमे शपथ कार्यक्रम, पोस्टर, दिवार लेखन(पेंटिंग), नुक्कड़ नाटक,जल संवाद, ज्ञान प्रतियोगिता, पौधारोपण,जागरूकता सेमिनार इत्यादि विभिन्न गतिविधियों से जल संरक्षण के सम्बन्ध में जागरुकता फैलाई गयी।
जल संरक्षण की सोच को जगाना है ताकि जल संरक्षण को बढावा मिल सके

कार्यक्रम में जल संरक्षण हेतु नुक्कड़ नाटको का आयोजन जींद थियेटर ग्रुप लोपोके द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम के उद्देश्य वर्षा के पानी को सहेजना, भूजल स्तर को बढाना एवं लोगो के बीच जल संरक्षण की सोच को जगाना है ताकि जल संरक्षण को बढावा मिल सके, इस अभियान में युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के भरपूर प्रयास किये गए ताकि देश का युवा एवं बच्चे इस अभियान से प्रेरित होकर जल संरक्षण का संकल्प ले एवं लोगो को भी प्रेरित करे जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें