
अमृतसर,23 जून (राजन): थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने नाबालिक युवती के अपहरण और बलात्कार के केस में भगोड़े आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अगस्त 2020 को पुलिस ने नाबालिक युवती के अपहरण और बलात्कार के आरोप में राज सिंह निवासी मकखू जिला फिरोजपुर के विरुद्ध केस दर्ज किया था। आरोपी इस केस में भगोड़ा चल रहा था, जिसे थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
135 बोतल शराब सहित एक काबू

थाना मकबूलपुरा की पुलिस ने एक पुष्ट सूचना के आधार पर छापामारी करके बलविंदर सिंह निवासी जवाहर नगर को गिरफ्तार करके अवैध शराब की 135 बोतलों सहित गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
लूट खसूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

थाना सदर की पुलिस ने लूट खसूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरजंट सिंह, फतेह आलम सिंह, अर्शदीप सिंह तीनों निवासी नंगली लोहार का रोड हुई है। पुलिस द्वारा इनसे छीने गए तो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से शहर में हुई और भी लूट खसूट घटनाओं के बारे जांच पड़ताल की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें