चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले 26 जून को होंगे
हरियाणा, रेलवे, तमिलनाडु और ओडिशा की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

अमृतसर, 24 जून(राजन):पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से पहली बार अमृतसर की पवित्र भूमि पर आयोजित हीरो 27वीं सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का सेमीफाइनल मैच 26 जून को होगा और फाइनल मैच 28 जून को गुरु नानक खेल स्टेडियम, अमृतसर में होगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि 14 जून से शुरू होने वाले चैंपियनशिप के पूल मैचों के समापन पर ग्रुप-ए की छह टीमें, जिसमें तमिलनाडु, ओडिशा, झारखंड, चंडीगढ़, कर्नाटक शामिल हैं और पंजाब, जिसमें से तमिलनाडु, ओडिशा की टीम 15 अंकों के साथ पूल में अग्रणी रही, जबकि ओडिशा की टीम ने 12 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी तरह ग्रुप-बी से हरियाणा, रेलवे, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, हिमाचल और महाराष्ट्र की टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गईं। प्रदीप कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा की टीम का मुकाबला ओडिशा से और रेलवे की टीम का मुकाबला तमिलनाडु से होगा।यह सेमीफाइनल मैच 26 जून को गुरु नानक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्तमान में पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विजय बाली और जिला फुटबॉल एसोसिएशन अमृतसर के अध्यक्ष सुखचैन सिंह औलख, जिला कोच दलजीत सिंह, हरदीप सिंह सैनी ने बताया कि चैंपियनशिप का फाइनल मैच 28 जून को गुरु नानक खेल स्टेडियम में होगा। इस मौके पर विजेता टीमों को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष कल्याण चौबे सांसद द्वारा पुरस्कार वितरण किया जायेगा।इससे पहले आज गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेले गए मैच में ओडिशा ने चंडीगढ़ को दो गोल से हराया, जबकि झारखंड की टीम ने आखिरी पूल मैच में कर्नाटक को शून्य के मुकाबले दो गोल से हराकर जीत हासिल की। इस अवसर पर जतिंदर सिंह मोती भाटिया, सुखचैन सिंह गिल, कोच भूपिंदर सिंह लूसी, परमिंदर सिंह सरपंच, नरिंदर कुमार पंजाब पुलिस, डाॅ. गुरबख्श सिंह औलख, स्वराज सिंह शाम समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News