आधुनिक पार्क बनाने का किया शिलान्यास

अमृतसर 22 नवंबर (राजन):कैबिनेट मंत्री ओ पी सोनी व मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने आज वार्ड नंबर 70 में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक पार्क का शिलान्यास किया ।
मेयर रिंटू ने कहा कि इस पार्क से वार्ड नंबर 69, 70 और 71 के लोगो की भारी सुविधाएं मिलेगी । उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्यों में कोई ढिलाई नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि पार्क में बच्चों के लिए झूले, बुजुर्गों के लिए बेंच तथा समूह आधुनिक सुविधाए होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के तहत वार्ड नंबर 69, 70 और 71 में शहर जैसी सभी सुविधाएं दी जाएंगी और ये वार्ड शहर के साथ जुड़े होंगे।उन्होंन ने कहा कि शहर की बाहरी वार्डो को पूरी तरह से शहरी सुविधाएं हर हालत में मिलेगी।
इस अवसर पर दिनेश बस्सी चेयरमेन नगर सुधार ट्रस्ट, पार्षद विकास सोनी, पार्षद रीना चोपड़ा, परमजीत सिंह चोपड़ा, लखविंदर सिंह लक्खा , डॉ सोनू, कमलजीत सिंह गोल्डी, रोहित कुमार, विक्की कुमार, संजय खन्ना, सुखदेव सिंह काला सिंह , डॉ। रवि व संधू परिवार भी उपस्थित थे।
Amritsar News Latest Amritsar News