अमृतसर, 30 जून (राजन):श्री दरबार साहिब के लंगर में सूखी रोटियों, जूठ, चोकर रूला, चढ़ावे के माह व चावल की वस्तुओं में घोटाला 1 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। 1 अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 के बीच हुई निलामी व बिक्री में यह घोटाला सामने आया है। शुरुआत में यह घोटाला 15 लाख रुपए का लगा, लेकिन अब यह 1 करोड़ तक पहुंच चुका है। दरअसल, कुछ दिन पहले श्री दरबार साहिब में अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक सूखी रोटियों की खरीद, जूठ के ठेके और चढ़ावे व खरीद के मांह व चावलों आदि में यह घोटाला सामने आया था। जांच शुरू हुई तो यह घटाला 25 लाख और फिर 62 लाख तक पहुंच गया। अब ताजा रिपोर्ट के अनुसार यह घोटाला 1 करोड़ तक पहुंच गया है।
दो स्टोर कीपरों पर गिरी गाज
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फ्लाइंग विभाग की तरफ से दो स्टोर कीपरों से लाखों रुपए वसूलने का आदेश दिया है। दोनों स्टोर कीपर अगर पैसे जमा नहीं करवाते तो हेराफेरी के वाउचरों पर जिन मैनेजरों के साइन हैं, उन्हें पैसे जमा करवाने होंगे। फ्लाइंग टीम की तरफ से की गई जांच में 18 के करीब मैनेजर, स्टोर कीपर, सुपरवाइजर, इंस्पेक्टर आदि इस नुकसान के लिए जिम्मेदार ठहराए गए हैं।
मौजूदा मैनेजर सहित सेवानिवृति मैनेजर भी रडार पर
इस घोटाले में श्री दरबार साहिब के मुख्य मैनेजर सहित तीन सेवा मुक्त मैनेजरों के नाम भी सामने आए हैं। लेकिन इन्होंने अपने आप को निर्दोष बताते हुए पैसे जमा करवाने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह हेराफेरी जिसकी तरफ से की गई है, वे ही इसे भरेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें