
अमृतसर, 4 जुलाई (राजन):श्री दरबार साहिब के लंगर में घोटाले के मामले एस.जी.पी.सी. ने बड़ा एक्शन लिया है। मिली जानकारी के अनुसार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लंगर घोटाले मामले में 51 मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें 2 स्टोर कीपर, मौजूदा मैनेजर सहित 3 सेवामुक्त मैनेजर के नाम भी शामिल हैं। एस.जी.पी.सी. ने कहा कि इनसे सारा नुकसान वसूल किया जाएगा। इस दौरान कहा गया का घोटाले का सारा पैसा संगत का है। गौरतलब है कि श्री दरबार साहिब के लंगर में घोटाले के मामले में एस.जी.पी.सी. के प्रधान के पास रिपोर्ट पहुंची थी। एस.जी.पी.सी. एक्शन में की तैयारी करते हुए इस मामले संबंधी फ्लाइंग विभाग को जांच की रिपोर्ट सौंपी है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की व्यवस्था के तहत सचखंड श्री दरबार साहिब के लंगर जूठ का ठेका, सूखी रोटी, चोकर रोला, मांह और धान आदि की बिक्री 1 अप्रैल 2019 से दिसंबर 2022 तक हुई। इस बिक्री में एक करोड़ रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 62 लाख के हेरफेर से शुरू हुई यह जांच अब करीब एक करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
Amritsar News Latest Amritsar News