सक्की नाले की सफाई तत्काल शुरू कराने का निर्देश दिया

अमृतसर,10 जुलाई(राजन): कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने भारी बरसात कारण फसलों का हुआ नुकसान कि आज अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर समीक्षा की। मंत्री धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार किसानों के साथ खड़ी है। जिस भी किसान का बरसात कारण नुकसान हुआ उसकी भरपाई की जाएगी। धालीवाल ने आज अजनाला विधानसभा क्षेत्र के करीमपुरा गांव में सक्की नाले में पानी आने से बनी स्थिति का जायजा लिया। इस नाले की सफाई का कार्य शुरू करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में इस नाले की सफाई के लिए भारी मात्रा में धन मिला था, लेकिन उस समय के नेताओं ने इसे सही जगह पर नहीं लगाया गया। तो इस बार इस काम के लिए पैसे पाने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी। अब जब इस काम के लिए पैसा आवंटित हुआ और सफाई के लिए मशीनें मिलीं तो बारिश आ गई।उन्होंने कहा कि जलस्तर कम होते ही पूरी नाले की सफाई करा कर इस क्षेत्र को बाढ़ से मुक्त कराया जायेगा। यहां बन रहे पुल की धीमी प्रगति से पर धालीवाल ने ठेकेदार से जल्द काम पूरा करने का आग्रह किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News