
अमृतसर,10 जुलाई (राजन):पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी को विजिलेंस ने सोमवार को कोर्ट में पेश करके 2 दिन का रिमांड हासिल कर लिया । रिमांड मिलते ही पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोन को हार्ट की दिक्कत हो गई, जिसके बाद उन्हें फोर्टिस एस्कॉर्ट में दाखिल करवाया गया है। बता दें कि ओपी सोनी की पहले हार्ट सर्जरी हो चुकी है।कुछ महीने पहले ओपी सोनी के हार्ट सर्जरी होने पर सर्टेंट डाले गए थे। फोर्टिस कोर्ट के डॉक्टरों द्वारा जांच उपरांत सोनी को अस्पताल में दाखिल कर लिया। अस्पताल में पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वेडिंग, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी सोनी का हाल-चाल जानने पहुंचे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें