अमृतसर,25 नवंबर (राजन):नगर निगम के 6 पार्किंग स्टैंड 44.10लाख रुपयों में 6 महीनों के लिए अलॉट होने जा रहे हैं। इन पार्किंग स्टैंडो की 4नवम्बर को फाइनेंशियल बिड खोली गई थी तथा 9 नवंबर की वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में इनको मंजूरी दी गई थी। अब इन पार्किंग स्टैंडो को अलॉट करना 6 महीने के लिए कर दिया गया है ।ठेकेदारों द्वारा इन स्टैंडो की ई बिड 6 महीनों के लिए ही भरी गई थी। इनको अलॉट करते समय निगम के गल्ले में 22,05,317 रुपए आ जाएंगे। शेष राशि की बैंक गारंटी लेने के साथ-साथ 3 महीनो के भीतर शेष राशि भी निगम को मिल जाएगी।निगम के बाकी रहते पार्किंग स्टैंड की ई टेंडर जारी हो रहे हैं। इनमें टेलीफोन एक्सचेंज,आउटसाइड डीटीओ ऑफिस,नगर निगम भवन रंजीत एवेन्यू, नजदीक सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड.शशि अस्पताल कर्म सिंह वार्ड के बाहर, लाइब्रेरी रानी का बाग से उप्पल अस्पताल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से होटल पार्क तथा पुरानी सब्जी मंडी पार्किंग स्टैंड शामिल है।जिन स्टैंडो के वर्क आर्डर जारी किए गए हैं, वह इस प्रकार है:
गुरुनानक भवन मनोज कुमार 273550लाख रूपये, मच्छी मंडीप्रवीण कुमार 620000 लाख रुपया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स भीम 1204000 लाख रुपए, कोर्ट रोड पुल, टैंक, कैंट साइड भीम 961084लाख रूपये, थाना सदर फायर ब्रिगेड, अमनदीप, केयर वेल अस्पताल, मयूर होटल अनिल शर्मा 252000 लाख, कैरो मार्केट किशन किशोर1100000 लाख रूपये की ई बिड निकली है। सभी ने ई बिड 6 महीनों के लिए भरी गई है। कुल राशि की 50% राशि उसी वक्त तथा शेष राशि की 25% बैंक गारंटी भी देनी होगी।