
अमृतसर, 26 नवम्बर (राजन): नगर निगम की एस्टेट विभाग टीम द्वारा हाल बाजार,चित्रा टाकी रोड, कटरा जयमल सिंह,हेरिटेज स्ट्रीट, हरिपुरा, कबीर पार्क मार्किट, छेहरटा, पुतलीघर बाजार में अवैध कब्जे हटाकर सामान जब्त किया गया। इसके बावजूद कब्जे धार को द्वारा टीम के वहां से जाने के बाद पुन: कब्जे बरकरार कर लिए गए ।