
अमृतसर,20 जुलाई (राजन):पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी एक बार फिर अस्पताल पहुंच गए हैं। गत दिवस अदालत ने उन्हें 2 अगस्त तक न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था ।लेकिन रात 11 बजे उन्हें दोबारा से गुरु नानक देव अस्पताल में लाया गया। गत दिवस न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रात तक वह अमृतसर केंद्रीय जेल में ही थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उन्हें तुरंत गुरु नानक देव अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद रात तकरीबन 11 बजे उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल में एडमिट कर लिया गया। फिलहाल उन्हें अलग कमरे में रखा गया है और उनका इलाज चल रहा है।वहीं, बीते दिनों सोनी को विजिलेंस रिमांड मिलने
के बाद भी सरकारी अस्पताल की जगह प्राइवेट अस्पताल में रैफर करने विवाद खड़ा हुआ था। जिसके बाद ओपी सोनी को फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में रैफर करने वाली महिला डॉक्टर का अमृतसर से ट्रांसफर भी कर दिया गया था।
आय से अधिक संपत्ति मामले में चल रही जांच
गौरतलब है कि 9 जुलाई कोसोनी को विजिलैंस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया गया था। अगले ही दिन जैसे ही उन्हें अदालत में पेश किया और अदालत ने विजिलेंस को उनकी कस्टडी सौंपी तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके उनकी कुछ दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ उनकी पेशी हुई थी। इस दौरान भी अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।तबीयत में सुधार के बाद सोनी का दो दिन का रिमांड विजिलेंस को दिया गया और अब उन्हें
दोबारा से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें