
अमृतसर,12 अगस्त (राजन): तरनतारन स्थित पट्टी में नशा तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान दोतरफा फायरिंग में एक नशा तस्कर की मौत हो गई है। दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह एनकाउंटर पट्टी के गांव कैरों में हुआ। यह घटना देर रात की बताई जा रही है। दोनों के बीच करीब 5 राउंड फायरिंग की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, तरनतारन पुलिस को नशा तस्करों की इनपुट मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। गांव कोटी सेखां से आ रही वरना कार को रुकने का इशारा किया तो उसके अंदर बैठे लोगों ने गाड़ी भगा ली। पुलिस को उन पर शक हुआ, जिसके बाद उनका पीछा शुरू कर दिया गया। पुलिस को पीछे आते देख उन्होंने पहले पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी। इसके बाद भी पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसके बाद जोरा सिंह नाम के नशा तस्कर को ढेर कर दिया गया।पट्टी तरनतारन रोड पर हुए एनकाउंटर से पहले ये अमृतसर जा रहे थे। इन नशा तस्करों से क्या बरामदगी हुई, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच रही है। हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने एनकाउंटर को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News