
अमृतसर,14 अगस्त (राजन):अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान ने अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। भारत ने दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए सोमवार को पाक रेंजर्स को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी। दोपहर के समय कुछ समय के लिए अटारी सीमा पर दोनों देशों ने अपने-अपने दरवाजों को खोला और सीनियर अधिकारी जीरो
लाइन पर मिले। बीएसएफ के सीनियर अधिकारियों ने पाक रेंजर्स को मिठाइयां दीं। वहीं पाक रेंजर्स ने भी मिठाइयां देकर बीएसएफ का धन्यवाद किया। सीनियर अधिकारियों के अलावा सरहद पर पहरा देने वाले दोनों देशों के जवानों ने भी एक दूसरे को मिठाइयां देकर और हाथ मिला शुभकामनाएं दी। वहीं दोनों देशों में अमन-शांति की कामना भी की गई।
मंगलवार को पाकिस्तान देगा भारत को शुभकामनाएं
वहीं मंगलवार को भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस दौरान पाक रेंजर्स के जवान भी बीएसएफ को इस शुभ दिन पर शुभकामनाएं देंगे। मंगलवार भी दोनों देशों के जवान एक दूसरे के साथ मिठाइयों का आदान प्रदान करेंगे।
गणतंत्र दिवस और त्योहारों पर भी होती है मिठाई एक्सचेंज
भारत पाकिस्तान के जवान सीमा पर सिर्फ स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस पर ही नहीं, बल्कि दोनों देशों में मनाए जाने वाले मुख्य त्योहारों पर भी मिठाइयों का आदान प्रदान करते हैं। भारत ईद पर पाक रेंजर्स को शुभकामनाएं देता है, वहीं पाक रेंजर्स होली दिवाली पर भी मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News