
अमृतसर, 30 अगस्त (राजन): शहर के भीतरी क्षेत्र दाल मंडी में तीन मंजिला कन्फेक्शरी की दुकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड विभाग को सुबह 10:30 बजे सूचना मिली। मौके पर सब फायर अफसर अनिल लूथरा तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पहुंचे और सेवा समिति की भी दो गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई।
बाजार तंग होने के कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीम ने दुकान के भीतर पड़े 2 गैस सिलेंडर को बाहर निकाल। फायर ब्रिगेड की टीम को 2 घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया।दुकान में पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया।
मौके पर एसीपी साउथ मैडम खुशबीर कौर ने पहुंच कर ट्रैफिक कंट्रोल करवाया। दाल मंडी शहर की पुरानी होलसेल की मार्केट है। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और आसपास की दुकानों तक आग नहीं पहुंचने दी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News