अमृतसर,30 अगस्त (राजन): श्री दरबार साहिब के पास एक पुलिस अधिकारी का ईसाई धर्म परिवर्तन करवाते हुए वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सिख समुदाय से जुड़ी संस्थानों में भारी रोष है। सिख संस्थाओं ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से सख्त एक्शन लेने के लिए कहा है।इसको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट किया है। भाजपा नेता के मुताबिक श्री दरबार साहिब के गलियारे में एक पगड़ीधारी पुलिस अधिकारी कुछ लोगों को दिनदहाड़े सरेआम ईसाई धर्म की दीक्षा दे रहा है, उनका इलाज के नाम पर धर्म परिवर्तन कर रहा है। इतना ही नहीं यह आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि जो पगड़ी पहने पुलिस वाला धर्म परिवर्तन करवा रहा है वह माहल गांव में स्थित चर्च में पादरी का काम भी करता है।
एक्शन लेने से क्यों डर रही एसजीपीसी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने श्री दरबार साहिब के गलियारे में धर्म परिवर्तन का वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भी श्री दरबार साहब के उसी क्षेत्र में रहते हैं जहां पर धर्म परिवर्तन का यह खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि फिर क्यों धर्म परिवर्तन करवाने के वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी क्या सुखबीर बादल के किसी के दबाब में है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें