1 करोड़ जीतने के प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके

अमृतसर,3 सितंबर (राजन):तरनतारन के पिछड़े सरहदी गांव खालड़ा से रोजाना दो-दो घंटे का सफर कर अमृतसर आते-जाते 21 साल के जसकरण को कई लोगों ने लोकल ट्रेन व बसों में देखा। 4-5 सितंबर को यही जसकरण सिंह बिग-बी के सामने केबीसी-15 की हॉट सीट पर बैठा दिखेगा। वह इस सीजन का पहला करोड़पति बन चुका है। 7 करोड़ के सवाल से पर्दा मंगलवार की रात को उठाएंगे । जसकरण बताते हैं कि तकरीबन दो सप्ताह पहले के बी सी का शूट हो गया था। लेकिन सोनी टीवी के नियमों के चलते दो सप्ताह तक उसने यह बात अपने दिल में छिपा कर रखी । बिग-बी के सामने हॉट सीट पर बैठने से ज्यादा मुश्किल इस खुशी को दिल में छिपाना था। 7 करोड़ के सवाल का क्या हुआ, वह अभी भी किसी को नहीं बता सकता, क्योंकि यह एक सस्पेंस है। इसके लिए लोगों को 5 सितंबर यानी कि मंगलवार तक इंतजार करना होगा।कुछ दिन पहले ही टीवी चैनल से उन्हें फोन आया कि वह अपने 1 करोड़ जीतने के प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। सोनी टीवी ने प्रोमो टीवी पर दिखाना शुरू किया तो वह खुद को टीवी पर देख अपनी रोक ना सके। घर में जश्न का माहौल है। सेलिब्रिटी, नेता व सीनियर अधिकारी, जिन्हें कभी वह टीवी पर देखते थे, अब उनके घर आ रहे हैं ।
4 साल की रिजेक्शन के बाद सफलता

जसकरण बताते हैं कि के बी सी में जाने की उनकी कोशिश 4 सालों से लगातार जारी थी। टेस्ट में उनकी रिजेक्शन हो जाती। लेकिन उम्मीद ने उन्हें हारने ना दिया। इस साल वह के बी सी के मंच तक पहुंच गए। फास्टेस्ट फिंगर राउंड पास कर जब बिग-बी के सामने पहुंचे तो वे एहसास अलग था। जसकरण ने बताया कि वह यूपीएससी की तैयारीभी साथ कर रहे हैं। अगले साल उनका पहला अटैम्प्ट होगा। यूपीएससी व के बी सी की तैयारी एक साथ ही चली। हिस्ट्री, जियोग्राफी, करंट अफेयर और आर्ट एंड कल्चर के अलावा स्पेस कुछ ऐसे विषय थे, जिनकी तैयारी वह यूपीएससी व के बी सी में एक साथ कर रहे थे।
जो किताब में ना मिला, गूगल पर ढूंढा
जसकरण ने बताया कि यूपीएससी व के बी सी की तैयारी वह खुद कर रहे हैं, ना कोचिंग व ना किसी की सहायता। वह लाइब्रेरी में बैठ किताबें पढ़ते हैं और जो किताबों में नहीं मिलता, उसे गूगल पर ढूंढते हैं। इसके अलावा उनके दो अध्यापक हमेशा उनके साथ रहे। जिनमें से एक डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर कमल किशोर और दूसरे गांव में ही उन्हें फिजिक्स पढ़ाने वाले राकेश कुमार हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News