अमृतसर,3 सितंबर (राजन):मुख्यमंत्री भगवंत मान के ट्वीट के बाद एकाएक अब फर्जी डिग्री डिप्लोमा के आधार पर बड़े-बड़े और राजनीतिक लोगों के रिश्तेदारों द्वारा सरकारी नौकरी लेने मामले में अब लोकल बाडीज़ विभाग काफी सख्त होता दिखाई देने लगा है।
स्थानीय निकाय विभाग के सेक्रेटरी अजोए शर्मा ने जारी किए आदेश
स्थानीय निकाय विभाग के सेक्रेटरी अजोए शर्मा ने पंजाब के सभी नगर निगम कमिश्नरों, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास अमृतसर, पटियाला, लुधियाना, जालंधर,एसएएस नगर और बठिंडा, सभी एडीसी जनरल, स्थानीय सरकार के सभी सुपरिंटेंडेंट और सभी इंप्रूवमेंट ट्रस्टों के एग्जिक्यूटिव अफसरों को आदेश जारी करते हुए उन अधिकारियों-कर्मचारियों की तरक्कियों पर रोक लगाने को कह दिया है, जिनकी तरफ से डिस्टेंस मोड के जरिए इंजीनियरिंग का डिप्लोमा, डिग्री हासिल करने के लिए आवेदन किए हुए हैं। सेक्रेटरी ने लिखा कि जो आवेदन अलग-अलग अधिकारियों-कर्मचारियों की तरफ से संबंधित विभागों के पास प्राप्त हुए हैं और या पहले से आ चुके आवेदन जो अब तक पेंडिंग चल रहे हैं, उन आवेदनों को आगे मंजूरी के लिए भेजने पर रोक लगाई है। बता दें कि लोकल बाडीज़ विभाग की तरफ से 18 अगस्त को समूह नगर निगमों, समूह इंप्रूवमेंट ट्रस्टों समेत अन्य सभी उन विभागों को लेटर जारी करते हुए ये लिखा जा चुका है कि उनके अधीन आते सभी पदोन्नति हो चुके सहायक कॉर्पोरेशन इंजीनियरों, इंजीनियर, असिस्टेंट टाउन प्लानर, हैड ड्राफ्टसमैन, ड्राफ्टसमैन, जूनियर इंजीनियरों में सिविल, बिजली, मैकेनिकल, सिविल और ओएंडएम, बिल्डिंग इंस्पेक्टर तकनीकी समेत सभी अफसरों की डिग्री-डिप्लोमा के तकनीकी सर्टीफिकेट्स तस्दीक शुदा मांगे गए हैं।
आशंका ! योगिता ना होने पर भी प्रमोशन देने की कुछ शिकायत सीएम ऑफिस पहुंची
योग्यता न होने पर भी दिए प्रमोशन कुछ शिकायतें सीएम ऑफिस पहुंचीं हैं, जिसमें जिक्र किया गया है कि कुछ ऐसे अफसरों व कर्मचारियों को भी तरक्की दी गई, जिनके पास पद के अनुसार योग्यता नहीं है या कुछ फर्जी सर्टीफिकेट के भी इस्तेमाल करके तरक्कियां ली गई हैं। इसके बाद लोकल बाडीज विभाग ने उन सभी तकनीकी अफसरों व कर्मचारियों की योग्यता की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, जिन्हें तरक्की देकर बड़े पदों पर पदोन्नत किया गया है। इनमें लोकल बाडीज़ विभाग के अधीन सभी नगर निगमों, इंप्रूवमेंट ट्रस्टों और अन्य विभागों में पदोन्नति सहायक कार्पोरेशन इंजीनियर, असिस्टेंट टाउन प्लानर, हैड ड्राफ्टसमैन, ड्राफ्टसमैन, जूनियर इंजीनियर सिविल, बिजली, मकेनिकल, सिविल, ओएंडएम और बिल्डिग इंस्पेक्टर टेक्निकल शामिल हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें